" alt="" aria-hidden="true" />
ग्वालियर. स्मार्ट सिटी कार्पोरेशन के एकीकृत कंट्रोल कमांड सेंटर में प्रवेश करने वाले हर शख्स का फुल बाॅडी सेनिटाइजेशन हाेगा। इसके लिए आपको सेनिटाइजेशन स्टेशन से गुजरना पड़ेगा। स्टेशन के अंदर प्रवेश करने पर पांच सेकंड में फव्वारे की तरह आपके ऊपर सेनिटाइजर का स्प्रे हाेगा और फिर आप कमांड सेंटर में प्रवेश कर सकेंगे। कार्पोरेशन की पहल पर यह स्टेशन शहर के युवाओं की कंपनी श्री मायानंद रिसर्च एंड इनोवेशन प्राइवेट लिमिटेड ने तैयार किया है। महज 38 हजार रुपए में बने इस सेनिटाइजेशन स्टेशन को मंगलवार को मोतीमहल स्थित कंट्रोल कमांड सेंटर के प्रवेश द्वार पर लगा दिया गया।
इंसीडेंट कमांडर धाकड़ सस्पेंड: ढोलीबुआ पुल के पास कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद तत्काल कार्रवाई न करने पर नायब तहसीलदार फेरन सिंह धाकड़ को सस्पेंड कर दिया गया है। श्री धाकड़ को ढोलीबुआ पुल जोन के वार्ड 38-39 के लिए इंसीडेंट कमांडर बनाया गया था। अब यहां का कमांडर नगर निगम के अपर आयुक्त दिनेश चंद्र शुक्ला को बनाया गया है।
पांच सेकंड में ही व्यक्ति हो जाएगा सेनिटाइज्ड
इसमें सेंसर लगे हुए हैं। जब व्यक्ति सेंसर की रेंज में आता है ताे सोडियम हाइपो क्लोराइट से भरा स्प्रे के जरिए कपड़ाें अाैर बालाें पर सेनिटाइजर पहुंचता है। इसमें पांच सेकंड के अंदर व्यक्ति को पूरा घूमना पड़ता है। इस दौरान उसके कपड़े अाैर बाल पूरी तरह सेनिटाइज्ड हो जाते हैं। बिजली चलित उपकरण में बैटरी भी लगाई गई है। यदि लाइट दो घंटे तक नहीं रहती, ताे भी लोग इस स्टेशन से सेनिटाइज्ड होकर निकलते रहेंगे।